मुंगेर, अगस्त 5 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मुंगेर में गंगा खतरे के निशान से अब महज 54 सेंटीमीटर दूर रह गई है। इसकी वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है। कुतलूपुर, जाफरनगर, तारापुर दियारा के रहिया, टीकारामपुर,महुली पंचायत के आदर्शग्राम टीकारामपुर सहित कई गांवों में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है। प्रभावित क्षेत्र में खेत और घर भी डूबने लगे हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को जिले में गंगा नदी का जलस्तर दोपहर दो बजे गंगा नदी का जलस्तर 6 बजे 38.79 सेंटीमीटर पर पहुंच गया, जो वार्निंग लेवल से 46 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। जिले में गंगा नदी का वार्निंग लेवल 38.33 मीटर है। जबकि डेंजर लेवल 39.33 मीटर निर्धारित है। अब डेंजर लेवल से गंगा नदी मात्र 54 सें...