भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर शहर और आसपास के इलाके में गंगा का जलस्तर बढ़कर खतरे के निशान के बिल्कुल करीब पहुंच गया है। जल संसाधन विभाग के अनुसार, शनिवार शाम पांच बजे जलस्तर 33.62 मीटर रहा। जो खतरे के निशान 33.68 मीटर से महज छह सेंटीमीटर दूर था। बीते 24 घंटे में गंगानदी 15 सेंटीमीटर बढ़ी। वहीं 25 अगस्त से 30 अगस्त के बीच गंगानदी करीब एक मीटर बढ़ गई। विभाग के अनुसार, गंगा का जलस्तर शनिवार दोपहर दो बजे तक प्रयागराज, वाराणसी, बक्सर से पटना तक घट रहा था। अगले दो दिनों में भागलपुर में भी जलस्तर में ठहराव आएगा। इसके बाद नदी के उफान में कमी आने लगेगी। इधर, जिले के सुल्तानगंज में जलस्तर खतरे के निशान 34.50 मीटर से 92 सेमी ऊपर 35.42 मीटर रहा। वहीं कहलगांव में जलस्तर खतरे के निशान 31.09 मीटर से 91 सेमी ऊपर 32 सेमी रहा। जलस्...