आगरा, अगस्त 31 -- कासगंज। नरौरा बैराज से लगतार छोड़े जा रहे पानी के बाद गंगा नदी पहले से ही खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। पटियाली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रविवार को हुई बारिश के बाद ग्रामीणों की स्थित नारकीय हो गई है। राजेपुर कुर्रा समेत डेढ़ दर्जन गांवों के आबादी क्षेत्रों में जलभराव के बाद पशुपालक अपने पशुओं को जलभराव के बीच खुले में बांधने के लिए मजबूर हैं। बारिश के दौरान सड़कों पर खुले में बंधे पशु भी भीगते रहे। रविवार की सुबह नरौरा से गंगा में एक लाख 28 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने व बारिश के बाद राजेपुर कुर्रा, नगला जयकिशन, नगला दुर्जन, मूजखेड़ा आदि गांवों के आबादी क्षेत्रों में जलभराव और बढ़ गया है। ग्रामीण जरूरत की बस्तुएं लेने के लिए भी मोटर वोट में बैठकर कस्बों तक आगवामन कर रहे हैं। आबादी क्षेत्रों में घरों के अं...