हापुड़, अप्रैल 22 -- गंगा खादर के कई गांवों में जल संकट की गंभीर समस्या सामने बनी हुई है, क्योंकि नमामि गंगे परियोजना के तहत कई माह पहले बोरिंग कराने के साथ ही पेयजल सप्लाई की लाइन भी बिछा दी गई थीं। परंतु इसके बाद भी टंकी न बन पाने से कई गांवों में हजारों ग्रामीणों को उथला पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है, जो बरसात के मौसम में संक्रमण बीमारियों को फैलाने का मुख्य कारण बन जाता है। केंद्र सरकार ने हर घर नल से जल वाली महत्वकांक्षी योजना चलाई हुई है, जिसके तहत उपेक्षित ग्रामीण अंचल से जुड़े गांवों में टंकी बनाकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल सप्लाई देने की सराहनीय कवायद की जा रही है। परंतु संबंधित संस्था द्वारा लापरवाही किए जाने के कारण गढ़ के गंगा खादर क्षेत्र में रहने वाले हजारों ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल सप्लाई से पूरी तरह वंचित रहना मजबूरी ह...