बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- बुलंदशहर। बुलंदशहर गंगा का खादर सहित अन्य क्षेत्र विलुप्त प्रजातियों के जीवों को रास आ रहा है, यहां की आबोहवा विलुप्त हिरनों की प्रजातियों को लुभा रही है। पाढ़ा व ब्लैक बग हिरण की प्रजाति गंगा के वनीय क्षेत्रों में निवास कर रही है, इनके कई शावक भी उछलकूद मचा रहे हैं, जो जिले के लिए अच्छी खबर है। विगत वर्षों इनके संरक्षण के आदेश आए थे तो तभी से वन विभाग खादर सहित अन्य क्षेत्रों में इनका संरक्षण कर रहा है। अनूपशहर के अहार व नरौरा सहित स्याना, ऊंचागांव और खुर्जा क्षेत्र के आस-पास गंगा क्षेत्रों में यह हिरन मौजूद हैं। वन विभाग ने अब इनके संरक्षण को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं। खादर क्षेत्रों में समय-समय पर वन विभाग इनकी गणना करता रहता है पैरों के चिन्हों से इनकी गणना होती है। वन विभाग अब बड़े स्तर पर इनका संरक्षण करेगा त...