रुडकी, अप्रैल 21 -- शिव मंदिर सिविल लाइन और स्पर्श गंगा रुड़की टीम के द्वारा रुड़की और हरिद्वार में सोमवार को स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाया गया। यात्रियों और आमजन से खाली पानी की बोतल और खाने पीने वाली चीजों में प्रयोग होने वाले रेपर्स को कूड़ेदान में डालने का निवेदन किया गया। स्पर्श गंगा रुड़की की संयोजिका सावित्री मंगला ने कहा कि चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। सरकार द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। पूरी दुनिया से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि उत्तराखंड को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दें। उत्तराखंड देवभूमि है। मां गंगा विश्व की धरोहर और हमारी आस्था का प्रतीक हैं। सभी मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने का संकल्प लें। गंगा में नहाते समय साबुन का प्रयोग न करे। इस अवसर पर रीता चमोली, मनु रावत, रेणु शर्मा, आशा धस्माना, कोमल, आस्थ...