शैलेन्द्र सेमवाल। देहरादून, अक्टूबर 31 -- गंगा को सदानीरा बनाने वाले ग्लेशियरों की मोटाई घट रही। अब तक इन ग्लेशियरों की सिर्फ लंबाई कम होने की बात सामने आई थी। ग्लेशियरों के 51 साल के डाटा का विश्लेषण कर वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान ने इस बात का खुलासा किया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस बदलाव के पीछे, औसत तापमान में वृद्धि और बारिश का बदलता तरीका, मुख्य कारण हैं। भागीरथी नदी घाटी के प्रमुख ग्लेशियरों के द्रव्यमान असंतुलन को लेकर किया गया ये शोध बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय शोध जर्नल रिजल्ट्स इन अर्थ साइंसेज में प्रकाशित हुआ। भागीरथी बेसिन में कुल 238 छोटे-बड़े ग्लेशियर गंगा को सदानीरा बनाते हैं। इन ग्लेशियरों के शोध में पहली बार वैज्ञानिकों ने इनकी मोटाई में आ रहे बदलाव को लेकर अध्ययन किया। इसके लिए वर्ष 1973 से वर्ष 2024 के बीच प्राप्त ...