वाराणसी, नवम्बर 27 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सबका साथ हो गंगा साफ हो यह मात्र नारा नहीं वरन् गंगातट पर इसकी प्रासंगिकता भी है। राजघाट पर गुरुवार को कुछ ऐसा ही दृश्य नजर आया। जब नमामि गंगे के युवा स्वयंसेवकों ने मिलकर गंगा के आंचल को स्वच्छ किया। श्रमदान करते हुए बिखरी गंदगी को समेटना प्रारंभ किया तो कुछ ही मिनटों में काफी दूर तक गंगा का तट साफ सुथरा दिखाई देने लगा। सुबह आठ से पूर्वाह्न 11 बजे तक श्रमदान के दौरान 5 गट्ठर में सैकड़ों किलों कपड़े, पॉलीथिन, बोतलें, मूर्तियां, फूल मालाएं आदि समेटे गए। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कर रहे नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि पापनाशिनी गंगा में स्नान करने मात्र से कई जन्मों के संचित पापकर्म नष्ट हो जाते हैं। तो जरा विचार करें कि ऐसी जीवनदायिनी, ...