प्रयागराज, जनवरी 28 -- महाकुम्भ में संगम तट पर स्नान के लिए मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे। संगम स्नान के बाद उन्होंने निरंजनी अखाड़े की छावनी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से मुलाकात कर आशीष लिया। इस दौरान गंगा जल पर हो रही टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी गंगाजल पर टिप्पणी कर रहे हैं वो उन्हें एक आम श्रद्धालु की भांति देखें। आम श्रद्धालु कई किलामीटर पैदल चलता है, लेकिन श्रद्धा के कारण उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं रहती है। इस दौरान श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की तारीफ की। इस दौरान अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रा...