हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 11 -- बिहार में हर साल मॉनसून के समय आने वाली बाढ़ की विभीषिका से निजात दिलाने के लिए गाद प्रबंधन नीति तैयार की जाएगी। गंगा, कोसी समेत अन्य नदियों में गाद के प्रबंधन के लिए सुव्यवस्थित ढंग से काम होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गुरुवार को रांची में हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में इस पर सहमति बनी। बिहार सरकार की यह पुरानी मांग थी, जिसे मंजूर किया गया। इस बैठक में बिहार की ओर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हिस्सा लिया। सम्राट ने बैठक के बाद कहा कि जल ग्रहण क्षेत्र में गंगा, कोसी समेत विभिन्न नदियों से प्राप्त गाद के कारण प्रत्येक वर्ष बिहार बाढ़ की विभिषिका झेलता है। इसको लेकर व्यापक गाद प्रबंधन नीति बनेगी। उन्होंने कहा कि बैठक में इंद्रपुरी जलाशय बाणसागर समझौता के तहत अविभाजित बिहार के लि...