लखीसराय, अगस्त 10 -- अविनाश कुमार, लखीसराय। जिले में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि ने लोगों की जिंदगी को संकट में डाल दिया है। बीते 24 घंटों में जलस्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी ने न केवल गंगा को विकराल रूप दिया है, बल्कि इसकी सहायक नदियों किऊल और हरुहर को भी उफान पर ला दिया है। इससे जिले के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है। पिपरिया और बड़हिया प्रखंड सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जबकि सदर और सूर्यगढ़ा के कुछ गांव भी जलमग्न हो गए हैं। बड़हिया नगर परिषद के चार से पांच वार्ड पूरी तरह से पानी में डूबे हैं, जहां कल तक वाहनों से आवागमन संभव था, वहां आज दो से तीन फीट पानी जमा हो चुका है। मजबूरन लोग अपने घर-बार छोड़कर ऊंचे और सुरक्षित स्थानों की तलाश में पलायन कर रहे हैं। बाढ़ की चपेट में 80 हजार से ज्यादा लोग: दियारा, टाल और त...