चंदौली, जुलाई 14 -- चहनिया,हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ स्थित गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है। बीते शनिवार की रात से अब तक डेढ़ फीट पानी बढ़ गया है । पानी सीढ़ियों लांघते हुए पुराना महिला चेंजिंग रूम आधा डूब चुका है और नये चेंजिम रूम के पास पानी पहुंच गया है। पानी के बढ़ते रफ्तार से तटवर्ती गांव के ग्रामीणों की चिंता भी बढ़ने लगी है। वही कटाने के साथ ही गंगा किनारे रहने लोग अपने सामान का समेटने में लगे है। ताकि आपातकाल में कई और असरा ले सकें। गंगा का जलस्तर बीते कई दिनों से लगातार बढ़ रहा है। बुधवार से लेकर रविवार तक करीब छह फीट जलस्तर में बढोत्तरी हुई है। इस दौरान बलुआ घाट पर स्थित पुराना महिला चेंजिंग रूम आधा डूब चुका है। नया महिला चेंजिंग रूम के पास पानी पहुंच चुका है । गंगा में लगातार जलस्तर बढ़ने से गंगा नदी के तटवर्तीय इलाकों के...