खगडि़या, अगस्त 3 -- गोगरी। एक संवाददाता गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से गोगरी प्रखंड के बन्नी, बोरना, गोगरी, रामपुर एवं नगर परिषद के मीरगंज के इलाके में बाढ़ का पानी फैल रहा है। जिसके कारण निचले क्षेत्र में बसे परिवार के लोग ऊंचे स्थानों की तलाश में जुट गए है। बाढ़ की पानी फैलने से ग्रामीणों को परेशानी होने लगा है। खेतो में लगी सेकड़ों एक़ड फसल डूब गया है। जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। शनिवार को गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर देख तटीय इलाके के लोगों के बीच दहशत का माहौल बढ़ता जा रहा है। बाढ़ की पानी में मक्का, मूंग एवं सब्जी की फसलें भी डूब रही हैं। गोगरी प्रखंड के रामपुर, इटहरी, इमादपुर, लतामबारी, बोरना, बन्नी आदि इलाके के निचले क्षेत्र में पानी फैलने से मक्का एवं मूंग का फसल डूब गई है। वही इटहरी पंचायत के भुड़ीया,कटघरा,आश्रम,और रामपुर आदि गांवों क...