बेगुसराय, सितम्बर 5 -- बलिया, एक संवाददाता। एक तरफ जहां गंगा नदी का पानी लंबे समय तक रहने से दियारा वासियों का परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहा। वही भूगर्भीय जलस्तर में वृद्धि से करारी के किसानों का भी परेशानी बढने लगा है। खेत में लगे फसल डूबने लगे हैं। जिससे किसानों को हरा पशुचारे की चिंता सताने लगी है। भगतपुर के किसान राकेश सिंह, जितेन्द्र नारायण सिंह, प्रभाष सिंह, चंद्रदेव राय, उमेश यादव, मनसेरपुर के किसान रणवीर सिंह, रजनीकांत सिंह, गुड्डू सिंह, अवधेश सिंह आदि ने बताया कि रब्बी की फसल के बाद किसानों को खरीफ फसल पर उम्मीद टिकी थी। लेकिन तेज धूप, बेमौसम बारिश के बाद अब खेत में गडे बोरिंग के अलावा जमीन के अंदर से पानी निकलने के कारण मुस्किल बढने लगी है। जिससे दलहन एवं तेलहन फसलों की बुआई पर भी असर पडने की संभावना है। उन्होंने बताया कि न...