मिर्जापुर, अगस्त 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में गंगा के बाढ़ की चपेट में आने से चुनार और सदर तहसील के 346 गांवों की फसल पानी में डूब जाने से नष्ट हो गई। वहीं चार हजार से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में आने से सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए है। बाढ़ प्रभावित कोन ब्लॉक के कई लोग पक्के मकान की छत पर अपना सामान रखकर शरण ले लिए है। ऐसे लोगों को प्रशासन रेस्क्यू कर छत से नीचे उतार कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुटा हुआ है। जिले के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल नंदी और प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को शासन से आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। गंगा की बाढ़ की चपेट में सदर तहसील के 183 गांव आ गए है। इनमें आबादी के साथ ही फसलों को क्षति हुई है। वहीं चालीस से अधिक गांवों का आवागमन प्रभावित हो गया है...