मिर्जापुर, अगस्त 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के गंगा जलस्तर में वृद्धि की रफ्तार एक सेमी प्रति घंटा घट गया। अब दो सेमी प्रति घंटे की दर से गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। गुरुवार की शाम छह बजे गंगा का जलस्तर 75.160 मीटर रिकार्ड किया गया। गंगा के जलस्तर के वृद्धि का रफ्तार घटने पर बाढ़ प्रभावित गांवों के किसानों ने राहत की सांस ली है। बीते एक सप्ताह से गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही थी। इससे तटवर्ती इलाके के करीब ढाई सौ गांवों के किसान खरीफ के फसलों के बाढ़ में डूबने को लेकर चिंतित थे। हालांकि अभी भी संभावित बाढ़ का खतरा टला नहीं है, लेकिन गंगा के जलस्तर की रफ्तार घट जाने पर किसानों ने थोड़ी सी राहत ली। खासकर सदर तहसील के छानबे, कोन, मझवां और पहाड़ी ब्लाक, सीखड़ और नरायनपुर ब्लाक किसान काफी चिंतित थे। गंगा के जलस्तर में ...