हाजीपुर, जुलाई 21 -- संभावित बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचकर डीएम वर्षा सिंह ने ग्रामीणों से बातचीत की और समस्याओं को जाना अधिकारियों को नाव, मेडिकल टीम, पेयजल आदि की व्यवस्था शीघ्र ही करवाने का दिया निर्देश आवागमन के लिए छोटी और बड़ी नौका की व्यवस्था करने, सामुदायिक रसोई के लिए स्थल चुनने के निर्देश हाजीपुर। निज संवाददाता गंगा में तेजी से बढ़ रहे जलस्तर के बीच डीएम वर्षा सिंह ने जिले के राघोपुर दियारे का निरीक्षण किया। जलस्तर वृद्धि की स्थिति की अपडेट जानकारी उन्होंने ली। तटीय इलाकों का निरीक्षण कर स्थिति से अवगत हुईं। इस दौरान बाढ़ प्रभावित होने वाले राघोपुर दियारे के चकसिंगार, वीरपुर, करारी-बरारी आदि क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों और महिलाओं से बातचीत की। उनकी समस्याओं को सुना। बाढ़ के मौसम सहित समान्य दिनों में उत्पन्न होने वाली समस्या...