अमरोहा, अगस्त 18 -- गंगा के पानी से इस बार भी हजारों बीघा फसलें बर्बाद हो गईं हैं। बीते डेढ़ माह से इन फसलों में पानी भरा हुआ है। किसानों के मुताबिक फसलों की पैदावार पर बुरा असर पड़ेगा। प्रत्येक वर्ष पानी भरने से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। फिलहाल जलस्तर कम हो रहा है लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ने पर बीते डेढ़ माह के खेतों में पानी भरा हुआ है। शीशोवाली, दारानगर, जाटोवाली, ढाकोवाली समेत कई गांवों के आसपास के हजारों बीघा फसल अभी तक जलमग्न है। लोग ट्यूब के सहारे खेतों तक आ-जा पा रहे हैं। चारा काटने में भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तिलहन, दलहन, गन्ना आदि फसलों में किसान भारी नुकसान होने की आशंका जता रहे हैं। किसानों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष उन्हें बढ़ने वाला जलस्तर नुकसान पहुंचाता है। प्रशासन से मांग करने के बाद भ...