समस्तीपुर, जुलाई 22 -- मोहनपुर। गंगा के जलस्तर में सोमवार को कमी को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। बाढ़ प्रमंडल दलसिंहसराय के सरारी स्थित कैंप पर तैनात सहायक अभियंता मनीष कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि गंगा नदी के जलस्तर में सोमवार को कमी दर्ज की गई है। परंतु यह अभी भी खतरे के निशान से 088 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। सहायक अभियंता ने यह भी बताया कि आगे भी जल स्तर में कमी होने की उम्मीद है। गंगा के हाजीपुर बाजीदपुर तटबंध के विभिन्न क्षेत्रों पर अभियंताओं का दल, होमगार्ड के जवान लगातार चौकसी बरत रहे हैं। रसलपुर स्थित गंगा घाट पर गंगा के पानी का दबाव होने के कारण सुरक्षात्मक व्यवस्था पर सतर्कता बरती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...