भागलपुर, अप्रैल 25 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर में विभिन्न स्थलों के भूजल में मौजूद रसायनों की परीक्षण रिपोर्ट आ गई है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात पोटेशियम की मात्रा को लेकर है। सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) ने रिपोर्ट में पाया कि गंगा के नजदीक वाले स्थलों से लिए गए सैंपल में पोटेशियम की कमी है। जबकि कोसी नदी के पास से लिए सैंपल में अधिकता है। सीजीडब्ल्यूबी ने वर्ष 2022-2023 की रिपोर्ट सरकार को जमा कर दी है। पीएचईडी ने भागलपुर में पोटेशियम की कमी-अधिकता का सर्वे रिपोर्ट जारी की है। घोघा में पोटेशियम मानक से कम, बिहपुर में अधिक रिपोर्ट में बताया गया कि कहलगांव के घोघा में पोटेशियम की कमी है। यहां मानक से काफी कम मात्रा में पोटेशियम है। जबकि बिहपुर में मानक से अधिक मात्रा में पोटेशियम है। दरअसल,...