हापुड़, अक्टूबर 4 -- शनिवार सुबह रामपुर डिपो की एक रोडवेज बस दिल्ली की ओर जाते हुए अचानक ब्रजघाट गंगा के दोनों पुलों के बीच हवा में लटक गई। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। लोगों की सांसें अटक गईं और उन्हें लगा मानो अब जीवन बचना मुश्किल है। बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। छोटे बच्चों का तो और भी बुरा हाल रहा। हालांकि गनीमत रही पुलिस की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बचा लिया गया और बड़ी दुर्घटना टल गई। रामपुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस जैसे ही ब्रजघाट गंगा पुल के बीच पहुंची, तभी ब्रेक के नीचे फंसी एक ईंट के कारण ब्रेक ने अचानक काम करना बंद कर दिया। आगे जा रहे वाहन को बचाने के लिए चालक अनूप सिंह ने तुरंत बस को पुल की साइड की ओर मोड़ दिया। इस दौरान बस गंगा के दोनों साइड के पुलों के बीच फंसकर लटक गई। बस का आगे का ...