फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 8 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। गंगा में डूबे एक युवक का दूसरे दिन भी कोई सुराग नही लगा। गंगा का तेज बहाव होने से गोताखोर भी रुक नही पा रहे हैं। युवक को ढूंढना मुश्किल हो रहा है। घाट पर परिजन परेशान हो रहे हैं। कन्नौज जिले के सौरिख थाने के जरियापुर चौधरी नगला निवासी कौशल किशोर बाल्मीकि सोमवार शाम अपनी बहन और बहनोई के साथ गंगा स्नान करने के लिए पांचालघाट पर आए हुएथे। ंगगा में सेल्फी लेते समय कौशल गहरे पानी में डूब गए थे। जबकि उसके जीजा बचकर निकल आये थे। घटना से बहन बहनोई का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। मंगलवार को कौशल की तलाश में पुलिस की देख रेख में गोताखोर उतारे गए। जिस स्थान पर वह डूबा था उसके आस पास गोताखोर उसे ढूंढने का प्रयास करते रहे पर सफलता नही मिली। ऐसे में गोताखोर बाहर आ गए। पानी का तेज बहाव गोताखोर की मुश्...