आगरा, जुलाई 5 -- पटियाली क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त तटवर्ती ग्राम बरौना, कादरगंज का निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया गया। डीएम एवं एसपी ने प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर मौके पर स्थिति को परखा। ग्राम मुझाखेड़ा में सड़क पुलिया क्षतिग्रस्त हुई, उसे ठीक करने के निर्देश दिए। डीएम मेधा रूपम ने कहा कि, मौके पर सिंचाई विभाग द्वारा गांव को कटान से बचाने के लिये लगातार कटानरोधी कार्य कराया जा रहा है। गंगा के जलस्तर पर पैनी नजर रखी जा रही है। बाढ़ चौकी का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्ण सक्रिय रहे। सिंचाई अभियंता ने बताया कि, आज गंगा नदी में नरौरा बैराज से 86603 क्यूसेक्स डिस्चार्ज पास हुआ है। एक जुलाई को नरौरा बैराज से 128716 क्यूसेक्स डिस्चार्ज पास हुआ था, बरौना से डिस्चार्ज पूरी ...