मुंगेर, अक्टूबर 8 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर के गंगा के तटवर्ती इलाके में पिछले कई वर्षों से कटाव रूका हुआ था। लेकिन एक बार फिर कटाव शुरू हो गया है। जानकारों का कहना है कि गंगा से अवैध तरीके से बालू उत्खनन करने के कारण कटाव शुरू हुआ है। कटाव का खतरा रहिया, कल्याण टोला, काला टोला पर मंडरा रहा है। रहिया गांव के समीप कटाव तेज हो गया है। गांव से मात्र 300 मीटर की दूरी पर कटाव हो रहा है। कटाव से गांव के लोगों की चिंता बढ़ गई है। इसके अलावा काला टोला एवं एकाशी गांव पर भी कटाव का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोग कपिल यादव, मनोज सिंह, सुरेश यादव आदि ने बताया कि कटाव एक दशक से नहीं हो रहा था। लेकिन एनएच 80 के चौड़ीकरण में गंगा के बालू का प्रयोग किया गया। बालू उत्खनन से गंगा किनारे कई जगह बड़ा- बड़ा गड्ढा हो गया है। जिसके कारण गंगा का कटाव ते...