संभल, अगस्त 9 -- गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से गुन्नौर क्षेत्र के बबराला घाट, राजघाट और नरौरा गंगा बैराज पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जलस्तर के तेज़ी से बढ़ने से गंगा किनारे बसे कई गांवों में दहशत का माहौल है। शुक्रवार को नरौरा बैराज से पानी की निकासी और हरिद्वार-बिजनौर से लगातार पानी छोड़े जाने के चलते स्थिति और गंभीर हो गई है। गंगा किनारे बसे रघुपुर पुख्ता, मेगरा, नरुपुरा, शालिग की मढैया, मैदावली, तोतापुर, बझागी सहित दर्जनों गांवों में गंगा का पानी किनारे तक पहुंच चुका है। यदि जल स्तर यूं ही बढ़ता रहा तो गांवों में कटान और बाढ़ की स्थिति बन सकती है। प्रशासन ने भले ही स्थिति नियंत्रण में बताई हो, लेकिन ग्रामीणों में खौफ है और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन की तैयारी में हैं। नरौरा गंगा बैराज के मुंशी संजय शर्मा के अनुसार, शुक्र...