भागलपुर, अक्टूबर 9 -- प्रखंड के टपुआ और रानी दियारा में गंगा नदी के जलस्तर में पिछले दो-तीन दिनों से तेजी से वृद्धि हो रही है। जिससे ग्रामीणों में तीसरी बार बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोसी बराज से पानी छोड़े जाने के बाद गंगा पर दबाव बढ़ा है, जिसके चलते जलस्तर लगभग तीन फीट तक बढ़ गया है। ग्रामीण सुबोध यादव और महेश्वर साह ने बताया कि टपुआ के पश्चिमी हिस्से में जहां एनटी रोजन का कार्य हुआ है, वहां तेजी से कटाव हो रहा है। इसके अलावा, बुनियादी विद्यालय टपुआ के पास भी कटाव का खतरा मंडरा रहा है। एकचारी और मोहनपुर में भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। सुबोध यादव ने बताया कि गंगा का पानी बटेश्वर होकर नहीं, बल्कि कुरसेला से कोसी नदी के रास्ते दियारा को डुबोते हुए सीधे पीरपैंती पहुंच रहा है। कुरसेला से पीरपैंती की दूरी मात्र छह-स...