समस्तीपुर, जुलाई 20 -- मोहिउद्दीननगर। गंगा के जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि से बाढ़ का पानी फैलने लगा है। नीचे स्तर पर लगे किसानों का समूचा फसल चौपट हो गया है। वहीं कई सड़कों पर पानी आर पार कर जाने से आवागमन प्रभावित होने लगा है। शनिवार को हरैल, बाबा पट्टी चापर, उदहापार, रासपुर पतसिया पश्चिम के सुलतानपुर में सड़कों पर बाढ़ का पानी फैल गया है। दो दिन पूर्व ही हाईस्कुल मनियर, प्राथमिक विद्यालय महावीर स्थान चकला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतसिया आदि स्कुल के चारों ओर से गंगा नदी का पानी फैला हुआ है। इस कारण से शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...