बेगुसराय, जुलाई 18 -- बलिया, एक संवाददाता। गंगा के जलस्तर में वृद्धि शुक्रवार को जारी रहा। इससे बाढ़ का पानी दियारा क्षेत्र के निचले इलाकों में फैलने लगा है। एक ओर जहां चेचियाही ढाब में पानी फैलते हुये फसलों को तो नष्ट कर ही रही है, वहीं चेचियाही ढाब से सटे मोहनपुर, मसुदनपुर, शादीपुर, एवं परमानंदपुर पंचायत के बहियार तक बाढ़ का पानी फैलने लगा है। बाढ़ का पानी फसलों में फैल जाने से किसानों में मायूसी देखी जा रही है। क्षेत्र के किसान बताते हैं कि देर से बारिश होने के कारण खरीफ फसल की बुआई भी देर से हुई। उस पर जुलाई माह में ही बाढ़ की स्थिति बन जाने के कारण फसल छोटी होने से बाढ़ के पानी को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। जिस खेत में बाढ़ का पानी फैल जायेगा वह फसल नष्ट हो जायेगा। गंगा किनारे के गांव में बाढ़ को लेकर लोगों में दहशत व्याप्त है। मिर्जापु...