हाजीपुर, जुलाई 13 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी में लगातार कटाव होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही गनियारी में गंगा किनारे कटाव शुरु हो गया है। किसानों ने बताया कि अब तक कई बीघा जमीन गंगा की गोद में समा चुकी है। लगातार कटाव के कारण उनकी फसल पानी में समा गई। इससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने बताया गया कि प्रत्येक वर्ष गंगा नदी के इस हिस्से में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही कटाव शुरू हो जाता है। कटाव को रोकने को लेकर प्रशासन की ओर से कभी भी गंभीर प्रयास नहीं होते दिखता है। इसको लेकर किसानों में आक्रोश भी है और नाराजगी भी। गनियारी में ही प्रत्येक वर्ष गंगा नदी का पानी प्रवेश करता ...