भागलपुर, अगस्त 7 -- गंगा और डैम से छोड़े गए पानी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे बुधवार को भी गोराडीह के पूर्वी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कई गांव में, पानी से घिरने के बाद बाढ़ जैसे हालात बरकरार हैं। वहीं सैकड़ों एकड़ जमीन में लगी धान की फसल भी डूब गई है। पानी घुसने से जमसी, पिपरा, बाघमारा, गोहारियो, काशिल, मोहनपुर, गनौरा, रायपुरा, योगिया, नदियामा, गनौरा, छोटी मोहनपुर सहित कई गांवों के पास बाढ़ जैसे हालात हैं। मोहनपुर, कासिमपुर, तांती टोला, मुरहन, गनौरा, पुन्नख गांव के कई घरों में पानी घुस गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...