बेगुसराय, जुलाई 17 -- बलिया, एक संवाददाता। बीते चार दिनों से बलिया में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। समय से पूर्व संभावित बाढ को लेकर क्षेत्र के लोग अलर्ट होने लगे हैं। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश एवं अन्य प्रदेशों से गंगा में प्रवेश होने वाली नदियों के जलस्तर में वृद्धि से गंगा नदी भी उफनाई हुई है। गंगा की उफान से प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर, ताजपुर, पहाड़पुर, परमानंदपुर सहित भगतपुर एवं फतेहपुर पंचायत के कुछ भागों के लोगों को बाढ़ की भयावहता की संभावना सताने लगी है। गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि से गुरूवार की सुबह बलिया के चेचियाही ढाब में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। धीरे-धीरे बाढ़ का पानी फसलों को भी अपनी आगोश में ले रहा है। बताया जाता है कि क्षे...