मुंगेर, अगस्त 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के चार पंचायत के दर्जन भर गांव पर जलस्तर मे इजाफे से बाढ़ का खतरा एकबार फिर लोगों को परेशान कर रहा है। जलस्तर बढ़ने से पानी चौर के इलाके में फैल गया है। वहीं अग्रहण, मंझगांय, सठबिग्घी समेत बहिरा पंचायत और तेलियाडीह पंचायत के विभिन्न गांवों की खेत में लगा धान की फसल एकबार फिर डूब गए है जिससे किसान परेशान है। आलम यह है कि मंझगांय, सठबिग्घी की तरफ जाने वाली सड़क जलमग्न हो गया है। मंझगांय, सठबिग्घी के कई घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है। जिससे ग्रामीणों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। इधर इन इलाके के जलमग्न स्थिति को लेकर कांग्रेस विधायक डा. अजय कुमार सिंह मंगलवार को मंझगांय, सठबिग्घी के प्रभावित इलाकों का दौरा किया। जहां वे जलमग्न सड़क के बीच बाइक चलाकर पहुंचे और प्रभावित परिवार की व्यथ...