बुलंदशहर, सितम्बर 3 -- नरौरा। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है। पिछले करीब दो सप्ताह पहले गंगा का जलस्तर घट गया था लेकिन अब एक बार फिर बढ़ने लगा है। मालूम हो कि 9 अगस्त को गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था। अब करीब दो सप्ताह से गंगा का जलस्तर आए दिन घट बढ़ रहा था। लेकिन सोमवार शाम से नरौरा बैराज पर डाउनस्ट्रीम में गंगा में जल का बहाव 1 लाख 50 हजार क्यूसेक प्रति सेकंड से अधिक हो गया। नरौरा बैराज के एसडीओ अंकित सिंह ने बताया मंगलवार सुबह डाउनस्ट्रीम में 1 लाख 61 हजार 454 क्यूसेक प्रति सेकंड जल की निकासी हो रही थी, जो दोपहर में बढ़कर करीब 1 लाख 69 हजार 626 क्यूसेक प्रति सेकंड हो गई है। नरौरा से निकली एलजीसी नहर में 7978 और पीएलजीसी नहर में 7052 क्यूसेक प्रति स...