चंदौली, जुलाई 12 -- पीडीडीयू नगर/चहनियां, हिटी। पिछले सप्ताह गंगा का बढ़ाव थमने के बाद इधर बीत तीन दिनों से लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। बलुआघाट पर किनारे बना गंगा मंदिर से लेकर घाट की आधे से अधिक सीढ़ियां पानी में समा गई है। वहीं गंगा आरती के मंच तक पानी पहुंच गया है। इसके अलावा पड़ाव क्षेत्र के कुंडा खुर्द, कुंडा कला के किनारे भी पानी पहुंचने लगा है। गुरुवार की रात और शुक्रवार की शाम तक करीब एक से दो फीट जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण और तटवर्ती सहमे हुए हैं। गंगा के जलस्तर में बुधवार की रात से अचानक वृद्धि शुरू हो गई है। लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी बढ़ाव जारी रहा। बीते गुरुवार को तीन फीट से अधिक पानी बढ़ा था। अचानक जलस्तर बढ़ने से बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर लगा गंगा आरती के मंच तक पानी पहुंच गया है। गंगा सेवा समिति के लोगो न...