अमरोहा, अगस्त 14 -- गंगा के जलस्तर में बुधवार को फिर से दस सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, बिजनौर बैराज से 136475 क्यूसेक जल और छोड़ा गया है। गुरुवार तक पानी तिगरी पहुंचने की बात कही जा रही है। खादर क्षेत्र के दस से अधिक गांवों की करीब 15 हजार की आबादी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुई है। जानकारी के मुताबिक टीकोवाली, शीशोवाली, ढ़ाकोवाली, रूस्तमपुर, मंदिर वाली भुड्डी समेत क्षेत्र के दस से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। रास्ते भी जलमग्न हैं। ग्रामीणों को खाने-पीने की सामग्री लाने में बेहद दुश्वारी हो रही है। पशुओं के लिए हरे चारे को बंदोबस्त करना भी मुसीबत बना हुआ है। हालांकि, बीते दिन जल स्तर घटने से ग्रामीणों को उम्मीद बंधी थी बाढ़ से जल्द मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन, मंगलवार आधी रात से जल स्तर फिर बढ़ गया। बाढ़ खंड के अवर अभियंता स...