गाजीपुर, अगस्त 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। गंगा नदी का जलस्तर स्थिर होने के बाद बुधवार दोपहर से कम होने लगा है। लेकिन घटाव की रफ्तार बहुत ही कम है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार तीन से चार घंटे में एक सेंटीमीटर जल घट रहा है। गंगा का जलस्तर भले ही कम हो रहा है लेकिन मुश्किलें अब भी बरकरार हैं। जिले के 143 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। 40 गांव का सम्पर्क टूटा है जिसपर आवागमन बहाल नहीं हो सका है। लोगों के सामने सबसे ज्यादा संकट पशुओं के चारे का है। लोग खाली जगहों पर घास खोजकर काटकर पशुओं को खिला रहे हैं। किसानों का हजारों बीघा फसल जलमग्न होकर नष्ट हो चुकी है। चारों तरफ पानी से घिरे गांवों में प्रशासन नाव से राहत सामाग्री पहुंचा रहा है लेकिन दुश्वारियां बनी हुई हैं। जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय के अनुसार गाजीपुर में गंगा का जलस्तर मंगलवार की रात तीन बज...