गाजीपुर, सितम्बर 14 -- गाजीपुर, संवाददाता। गंगा नदी का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है, जिससे तटीय इलाकों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। शनिवार शाम पांच बजे तक गंगा का जलस्तर 63.200 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरा बिंदु 63.105 मीटर से ऊपर है। जिले की सदर, सैदपुर, जमानिया, सेवराई और मुहम्मदाबाद तहसीलें अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं। हालांकि जलस्तर में (घटाव) की स्थिति धीमी बनी हुई है। आपदा विशेषज्ञ के अनुसार, इस वर्ष अब तक का उच्चतम जलस्तर 64.690 मीटर दर्ज किया गया, जो 2024 के मुकाबले अधिक है। पिछले वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2024 में 63.670 मीटर, 2022 में 64.390 मीटर और 2021 में 64.680 मीटर जलस्तर रहा था। बाढ़ की स्थिति को मापने के लिए चार स्तर निर्धारित किए गए हैं: सामान्य जलस्तर 59.906 मीटर, चेतावनी बिंदु 62.100 मीटर, खतरा ...