बदायूं, अगस्त 17 -- उसहैत। गंगा एवं रामगंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद गिरावट का सिलसिला जारी है, लेकिन अभी तक गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 28 सेमी चल रहा है। बाढ़ खंड के अधिकारियों का कहना है कि दो, तीन दिन में स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी। ऊपर से डिस्चार्ज कम हो गया है। 10 दिन तक गंगा एवं रामगंगा नदी में उफान रहा, इसकी वजह से सदर, सहसवान, दातागंज तहसील क्षेत्र के 36 गांव बाढ़ से प्रभावित हुये। तीन दिन से जलस्तर में कमी आ रही है, लेकिन अभी तक उसहैत क्षेत्र के जटा, प्रेमी नगला, अहमदनगर बछौरा समेत 10-12 गांवों में पानी भरा हुआ है। सहसवान के खागी नगला, भमरौलिया, तोफी नगला, वीरसहाय नगला में पहले से पानी कम हुआ है, लेकिन पूरी तरह से पानी कम होने में तीन, चार दिन और लग जाएंगे। रामगंगा नदी के जलस्तर में कमी आने से हजरतपुर क्ष...