भागलपुर, अगस्त 14 -- नवगछिया, निज संवाददाता। राघोपुर-खैरपुर जमीनदारी तटबंध पर गंगा के जलस्तर में कमी के बावजूद काजी करैया के पास तटबंध पर पानी का काफी दबाव बना हुआ है, जिस कारण स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। खरीक प्रखंड के उप प्रमुख मजरुल हक ने बताया कि मंगलवार की देर रात हुए मूसलाधार वर्षा के दौरान राघोपुर काजीकौरेया समेत कई जगह पर पानी तटबंध के ऊपर से बहना शुरू हो गया था। जिसे ईसी बैग बांध पर रख कर रोका गया। बताया कि स्थिति इतनी भयावह है कि कुछ कहना मुश्किल है। वावजूद विभाग द्वारा कार्य धीमी गति से किया जा रहा है। पर्याप्त संख्या में ईसी बैग भी यहां स्टाक में नहीं है। स्थानीय ग्रमीण रतजगा कर बांध की सुरक्षा में लगे रहते हैं। अगर यह तटबंध ध्वस्त हो जाएगा तो राघोपुर नवादा खैरपुर काजीकौरेया मिरजाफरी ध्रुवगंज समेत दर्जनो गांव जलमग्न हो जाएगा।

ह...