अमरोहा, सितम्बर 25 -- हसनपुर, संवाददाता। गंगा के जलस्तर में कमी हुई है। हालांकि, क्षेत्र के 30 से अधिक गांवों के लोगों की परेशानी अभी जस की तस है। सिरसा की मढ़ैया व गंगानगर गांव के रास्तों में पानी भरा हुआ है। पशुओं के लिए हरे चारे का संकट बना है। क्षेत्र के गांव गंगानगर, सतेड़ा व सिरसा गुर्जर की मढैया गंगा के टापू पर बसे हुए हैं जबकि, 30 से अधिक गांव ऐसे हैं, जो तटबंध के किनारे पर बसे हैं। हालांकि, इन गांवों के अधिकांश किसानों की खेती तटबंध के भीतर है। हफ्ताभर पहले जल स्तर बढ़ने के संग पानी तटबंध से सटकर चल रहा था। लेकिन बीते तीन दिन से पानी काफी कम हुआ है। हालांकि, गंगा की तेज धार भूमि व फसलों का कटान अभी भी कर रही हैं। खेतों में भी पानी भरा हुआ है। ऐसे में किसान परेशान हैं। पशुओं के लिए हरे चारे का बंदोबस्त करना काफी दुश्वारी भरा कार्य ...