फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। गंगा के जलस्तर में दस सेंटीमीटर की और बढ़ोत्तरी हो गयी है। हालांकि जलस्तर चेतावनी बिंदु से अभी 15 सेंटीमीटर दूर है। इससे खतरे जैसी कोई बात नही है। जलस्तर में बढ़ोत्तरी से तराई और गंगापार क्षेत्र में तेजी से कटान चल रहा है। इससे लोग भयभीत बने हैं। पिछले 24 ष्घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी हुयी है। शनिवार को गंगा नदी का जलस्तर 136.45 मीटर पर पहुंच गया जो कि चेतावनी बिंदु से 15 सेंटीमीटर दूर है। शमसाबाद की तराई, गंगापार क्षेत्र के दर्जनों गांव में कटान जारी है। नदी किनारे जो लोग रह रहे हैं वह जलस्तर पर नजर रखे हैं। बांधो से भी पानी छोड़ा जा रहा है। हालांकि पानी की मात्रा कोई ज्यादा नही है। इस बीच जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पंखियन क...