मुंगेर, जुलाई 24 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले में गंगा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है, जिसके कारण प्रभावित क्षेत्र के लोगों की परेशानी घटने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह जहां जलस्तर में वृद्धि हो रही थी, वहीं सात बजे के बाद जलस्तर में कमी आने लगी, प्रति घंटे एक सेंटीमीटर की जलस्तर में कमी आ रही है। दोपहर दो बजे गंगा नदी का जलस्तर 38.50 मीटर दर्ज किया गया। बावजूद गंगा नदी वार्निंग लेवल से 17 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। जिले के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी पिछले कई दिनों से जमा है, प्रत्येक दिन नए-नए इलाकों में बाढ़ का पानी फैल रहा है। जिसके कारण प्रभावित लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। लेकिन अब तक प्रशासनिक अधिकारियों की ध्यान इस ओर नहीं है। अधिकारी जलस्तर के डेंजर लेवल पार करने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन सभी चयनित 72 ...