मुंगेर, जुलाई 23 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को प्रखंड के चार पंचायत के दर्जन भर गांव पर जलस्तर में कमी से बाढ़ का थोड़ा खतरा कम हुआ है। लेकिन पानी अग्रहण और भदौरा गांव के किसानों को परेशान कर रहा है। प्रखंड के तेलियाडीह, नाकी, बहिरा और अग्रहण आदि पंचायत में गंगा का जलस्तर प्रवेश कर गया था, जो अब धीरे धीरे कम होने लगा है। इन पंचायतों के कई किसान धान की फसल अपनी अपनी खेतों में लगा चुके थे, जबकि कुछ धान की फसल लगाने की तैयारी में लगे हुए थे। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से सठबिग्घी गांव में मकई का फसल, अग्रहण में धान की फसल पानी में डूब गया। जिससे किसान परेशान हैं। वहीं पशुपालकों को अपने मवेशी के चारे की चिंता भी सताने लगी है। मंगलवार को जलस्तर में हो रही कमी के बावजूद अग्रहण, मंझगांय, भदौरा सहित अन्य प्रभावित क्षेत्र के किसानो...