भागलपुर, जुलाई 20 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा किनारे रहने वालों की परेशानी बढ़ने लगी है। कल्याणपुर मोतीचक टोला के दर्जनों घरों में पानी प्रवेश कर चुका है। ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों से निकल कर सुरक्षित स्थानों पर जाना प्रारंभ कर दिया है। अपने सामानों को अपने साथ ले जा रहे हैं। दियारा वासी ज्यादा परेशानी में हैं। फिलहाल जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा से सटे हुए इलाकों में रहने वाले परिवार अपना सामान सुरक्षित करने के साथ ही जागकर रात बिता रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष गंगा का जलस्तर बढ़ने से कल्याणपुर मोतीचक, पुरानी मोतीचक के घरों में बाढ़ का पानी घुस जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...