उन्नाव, अगस्त 17 -- उन्नाव। गंगा के जलस्तर ने खतरे का निशान पार कर लिया है। संपर्क मार्गों में पानी भरने से लोग आवागमन के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं। बड़ी संख्या में अब लोग पलायन कर चुके हैं। वहीं फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गईं हैं। इससे मवेशियों के लिए चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। रविवार शाम जलस्तर खतरे के निशान 113 मीटर को पीछे छोड़ते हुए 113.080 मीटर पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटे में 12 सेमी बढ़ोत्तरी से कटरी के गांवों में हालात भयावह हो गए। घरों के अंदर पानी घुसने से लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर पलायन शुरू कर दिया। वहीं रास्ते पानी में डूब जाने से आवागमन बाधित हो गया। क्षेत्रों में नावों से लोग आने जाने लगे हैं। सदर तहसील क्षेत्र के माना बंगला, बाबू बंगला, चंडिका बंगला, पनपथा, अल्लीपुर, टपरा, कोलवा, बेनीपुरवा गांवों में घरों के अंदर पानी...