चंदौली, अगस्त 11 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। गंगा के जलस्तर में कमी होने के बाद भी तटवर्ती गांव के लोगों की परेशानी थम नहीं रही है। बाढ़ क्षेत्र के पानी काफी उतर गया लेकिन गलियों में कीचड़ का जमावड़ा बना है। वही बाढ़ के कारण चारा और फसल नुकसान होने से किसान और पशुपालक परेशान है। पशुपालकों के समक्ष चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। जिले में गंगा की जलस्तर काफी नीचे चला गया है। इससे बाढ़ की समस्या से राहत मिल गई है। इस दौरान तटवर्ती गांव के लोग कटान से राहत महसूस कर रहे है। लेकिन बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में परेशानी जारी है। इस क्रम में चहनिया के बलुआ, टांडाकला, घटवारी आदि जगहों पानी कम होते ही चोरों तरफ मलबा दिख रहा है। गांव के सड़क और गली में कीचड़ और गंदगी का जमावड़ा दिख रहा है। जगह- जगह सिल्ट रास्ते में होने से आवागमन करना मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा दिक्...