गाजीपुर, सितम्बर 1 -- गाजीपुर, हिन्दुस्तान टीम। गंगा का जलस्तर तेजी के साथ घटने लगा है। सोमवार को गंगा खतरा बिन्दु के नीचे आ गई हैं। पानी कम होने के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में समस्याएं भी बढ़ गई हैं। कीचड़ के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। वही गंगा का पानी कम होने के साथ ही शेरपुर क्षेत्र में कटान का भी खतरा मडराने लगा है। बाढ़ खत्म होने के साथ ही सब्जी, धान और केले की फसल पूरी तरह नष्ट होने से किसान चिंतित हैं। जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि शाम सात बजे तक गंगा का जलस्तर 62.620 मीटर है l गंगा फिलहाल खतरा बिन्दु 63.105 मीटर के नीचे बहने लगीं है लेकिन चेतावनी बिंदु 62.100 से ऊपर बह रही है। जलस्तर तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घट रहा है। मार्गों के ऊपर अब भी है पानी भांवरकोल। गंगा नदी का जलस्तर घटने से बाढ़ का पानी...