हाजीपुर, सितम्बर 25 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के बाढ़ प्रभावित वार्ड संख्या 13 गनियारी में कटाव के कारण लोग विस्थापित होने को मजबूर हो गए हैं। पानी कम होने के साथ ही कटाव काफी तेज हो गया है। जिसको लेकर गनियारी गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। लोग घरों को खाली करके सुरक्षित स्थान तलाशने लगे हैं। कटाव तेज होने के कारण बुधवार को अनिल राय, देवी राय, रामप्रवेश राय, ललित राय, रामविलास राय, प्रमोद राय, रामप्रवेश राय, रंजीत राय, चन्द्र मोहन राय, पिंकी देवी, श्यामपरी देवी का घर गंगा नदी में समाहित हो गया। इस सभी घरों के सदस्य घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर तीन दिन पहले ही चले गए थे। अपनी आंखों के सामने ही अपने घर को गंगा नदी में समाहित होते देख सभी की आंखों से आंसु छलक पड़े। भावुक होकर लोग तो रोने-बिलखने ...