फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 6 -- शमसाबाद, संवाददाता। पैलानी दक्षिण गांव में गंगा का कटान ग्रामीणों की नींद उड़ाए हुए है। तेजी के साथ हो रहे कटान से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। कटान के चलते चार ग्रामीणों के घर गंगा के पानी में समा गए। एक महिला का मकान भी कटने लगा है। ग्रामीणो का कहना हैकि इस बार गंगा ने बड़ा नुकसान किया है। ऐसे ही कटान होता रहा तो और भी कई ग्रामीण बेघर हो जाएंगे। गंगा के कटान से जारिफ, वसीम, राजमोहम्मद, रहीस मोहम्मद के घर पानी में समा गए। हाकिमजादी का मकान भी कटान की जद में आ रहा है। पीछे का हिस्सा कटने लगा है। ऐसे में घर खाली कर दिया गया है। आस पास के अन्य लोग भी घबराए हुए हैं। उन्हें डर लग रहा है कि कहीं कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए। ग्राम प्रधान जुबैर ने बताया कि गांव में जिस तरह से कटान हो रहा है उसको लेकर सिंचाई विभाग को जानका...