गंगापार, अगस्त 5 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा का कटान भदोही के बजाय मांडा क्षेत्र की ओर होने से मांडा क्षेत्र के विभिन्न कछारी गांवों का काफी नुकसान हो रहा है। उमापुर कला गांव की मुख्य सड़क ही गंगा के कटान के चलते ध्वस्त हो गई है। भाजपा नेता ने गांव का भ्रमण कर गांव की मुख्य सड़क बचाने की प्रशासन से अपील की है। गंगा का कटान भदोही क्षेत्र के बजाय मांडा क्षेत्र की ओर अधिक होने से हर साल मांडा क्षेत्र के उमापुर, बामपुर, डेंगुरपुर, जलैया , बादपुर, चौकठा नरवर आदि तमाम गांवों की आवासीय व कृषि योग्य भूमि गंगा में समाहित हो जाती है। धीरे धीरे गंगा का कटान दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग तक उमापुर कला गांव में होते हुए पहुंच रहा है। मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी डाक्टर आनंद चौबे बाढ़ पीड़ित गांव उमापुर कला पहुंचे। गांव के सुरेन्द्र...